कक्षा 12 के बाद सरकारी नौकरी कैसे पाए―How to get a government job after class 12:
दोस्तों कक्षा 12 के एग्जाम होने वाले है और बहुत से ऐसे स्टूडेंट है जो की कक्षा 12 के बाद नौकरी करना चाहते है लेकिन फिर भी वो सोच रहे है कि कक्षा 12 के बाद कौन सी नौकरी मिलती है तो दोस्तों आप बिल्कुन सही जगह आये हो आज मैं आपको कक्षा 12 के बाद करने वाली नौकरी के बारे में बताने वाला हु तो दोस्तों पोस्ट को पूरा पढियेगा मुझे यकीन है कि आपके सभी प्रश्न का उत्तर इस पोस्ट में मिल जयेगा।
मुख्य प्रश्न:―
कक्षा 12 के बाद सरकारी नौकरी कैसे पाएं―कक्षा 12 के बाद कौन सी नौकरी की तैयारी करें―कक्षा 12 के बाद कौन सी नौकरी मिलेगी―कक्षा 12 के बाद कैसी नौकरी मिल सकती है
12th के बाद सरकारी नौकरी कैसे पाएं इन हिंदी―Govt Job after 12 in Hindi
दोस्तों 12 पास करने के बाद हमारे लाइफ में एक ऐसा टाइम आता है जब हम सोचने के लिए मजबूर हो जाते है कि क्या करे क्योंकि बहुत से ऐसे लोग होते है जिनकी फाइनेंसियल स्थिति अच्छी होती है तो वो लोग अच्छे अच्छे यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लेते है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जिनकी फाइनेंसियल स्थति अच्छी नही होती है वो लोग नौकरी की कोशिस करने लगते है और वो लोग सोचने लगते है कि कौन सी नौकरी हमारे लिए सही रहेगी और हमे 12 पास करने के बाद नौकरी मिलेगी या नही तो दोस्तों घबराइये नही आज मैं आपको बताने वाला हु की 12 के बाद हमे कौन कौन सी नौकरी मिल सकेगी और हम कौन सी सरकारी नौकरी कर सकते है।
हैडिंग:― कक्षा 12 के बाद सबसे अच्छी सरकारी नौकरी,कक्षा 12 के बाद कौन सी सरकारी नौकरी हमे मिलेगी, कक्षा 12 के बाद कौन सी सरकारी नौकरी करे,12 के बाद सरकारी नौकरी के लिए क्या करे।
कक्षा 12वी के बाद सरकारी नौकरी―टिकेट चेकर
इस पोस्ट को RRB द्वरा प्रमाणित किया गया है
जहा आपकी मुख्य जिम्मेदारी टिकेट को इकट्ठा करना,टिकटो की जाँच करना,बिना टिकेट वाले यात्री को ढूढ़ना आदि होगी इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 से 32 साल की बिच होनी चाहिए और कक्षा 12 की परीक्षा सफलतापूर्वक पास होनी चाहिए इस नौकरी के चयन के प्रक्रिया के लिए आपको एक लिखित पेपर और एक साक्षात्मक पेपर देना होगा।
टिकेट चेकर कैसे बने पूरी जानकारी इस लिंक को क्लिक करके पढ़े
कक्षा 12 के बाद सरकारी नौकरी इन हिंदी―भारतीय सेना
यदि आपमें देश के लिए जूनून है और आपको अपने मातृभूमि की रक्षा करनी है तो आप कक्षा 12 के बाद भारतीय सेना में जा सकते है लेकिन इसके लिए आपको 12 के परीक्षा में 50% से ज्यादा लाना पड़ेगा तभी आप इस मान सम्मान वाली नौकरी को पा सकेंगे
आप भारतीय सेना के विभिन्न पदों पर जा सकते है जैसे की सोल्जर , सोल्जर क्लेर्क , नर्सिंग सहायक और भी अन्य नौकरी में आप जा सकते है यदि आप किस गौरव वाली नौकरी को करना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस नौकरी की पूरी जानकारी प्राप्त कर ले।
भारतीय सेना में कैसे जाये पूरी जानकारी इन हिंदी
बारवी के बाद सरकारी नौकरी―रेलवे क्लेर्क और कांस्टेबल।
यदि आप रेलवे की नौकरी में जाना चाहते हो तो आप 12 पास करने के बाद आप रेलवे की नौकरी में भी जा सकते हो इसके लिए आपको केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से 12 की परीक्षा को पास करना है और आपकी उम्र 18 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए इसके बाद रेलवे वेकैंसी निकलती है फिर रेलवे एग्जाम करवाती है जो लगभग 90 मिनट का कंप्यूटर आधारित एग्जाम रहता है जो चयन के प्रक्रिया के दौरान रेवले बोर्ड RRB द्वारा लागु किया जाता है जबकि क्लेर्क की जॉब प्रोफाइल में टिकेट जारी करने , आरक्षण और रद्द करने , पूछताछ से निपटने आदि जैसी जिम्मेदरी सामिल है लेकिन कांस्टेबल रेलवे सुरक्षा बल RPF या पुलिस का एक हिस्सा है।
रेलवे में क्लेर्क कैसे बने पूरी जानकारी क्लिक करे
After 12 Govt Job In Hindi―पुलिस की नौकरी
यदि आप पुलिस की नौकरी करना चाहते हो आप देश के अंदर रहकर देश की सेवा करना चाहते हो तो आप 12 के बाद पुलिस की नौकरी कर सकते हो लेकिन पुलिस में आप 12 के बाद कुछ ही पोस्ट के लिए आप एलिजिबल हो जैसे की पुलिस कॉस्टेबल इसके लिए आप की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए और चयन प्रक्रिया में कई चरण सामिल है जिनमे शारीरक और मानसिक परिक्षण , शारीरिक दक्षता परीक्षण , लिखित परीक्षा और एक व्यक्तित्व परीक्षा भी शामिल है आपको जिस प्रदेश में भर्ती होने है उस प्रदेश की पुलिस की वेबसाइट में जाकर आप और जानकारी ले सकते है
उत्तर प्रदेश पुलिस नौकरी के लिए ये पढ़े
दिल्ली पुलिस नौकरी के लिए ये पढ़े
बिहार पुलिस नौकरी के लिए ये पढ़े
कक्षा 12 के बाद सरकारी जॉब―वन रक्षक
दोस्तों यदि आप इस तरह के जॉब प्रोफाइल में जाना चाहते हो तो आपकी उम्र 18 से 32 साल के बीच होनी चाहिए आपको 12 की परीक्षा पास होनी चाहिए चयन प्रक्रिया में आपका शाररिक और मानशिक परीक्षण , लिखित परीक्षा व् एक व्यक्तित्व साक्षत्कार जैसे स्टेज सामिल है जिनके बाद चयनित उम्मीदवार का मेडिकल टेस्ट होता है उसके बाद उसे जॉब मिल जाती है
Keywords:- कक्षा 12 के बाद सरकारी नौकरी कैसे पाएं―कक्षा 12 के बाद गवर्मेंट नौकरी कैसे पाएं―12th के बाद सरकारी नौकरी कैसे पाएं―12 के बाद नौकरी कैसे पाएं―12th के बाद कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है―12 ke baad kaun si naukri milegi―12 ke baad naukri kaise paye―goverment naukri kaise paye―12 pass hone ke baad sarkari naukri kaise paye
0 टिप्पणियाँ
Please Do not Send Any Spam Link in the Comment Box