लोको पायलट कैसे बन सकते है पूरी जानकारी इन हिंदी―How To Become Loco Pilot Full Information In Hindi.
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है कि लोको पायलट कैसे बन सकते है loco Pilot के लिए क्या योग्यता होती है Loco पायलट का क्या काम होता है अगर आप भी लोको पायलट बनना चाहते हो और आपको नही पता है कि लोको कैसे बन सकते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढिये मैं आपको आसान भाषा में पूरी जानकारी देने की कोशिस करुगा।
लोको पायलट क्या होता है और इसका क्या काम होता है―What is a loco pilot and what does it work for?
दोस्तों जो जो लोग ट्रैन को चलाते है उन्हें को लोको पायलट कहा जाता है और इनका काम ट्रैन को चलाना होता है ये बहुत ही ज्यादा जिम्मेदारी वाला काम है क्योंकि जो ट्रैन के ड्राइवर होते है उनके ऊपर हज़ारो लोग की जिम्मेदारी होती है कि उन्हें सही सलामत घर पहचाना है और घर भी जाना है इस नौकरी को पाने से पहले आपको बहुत ट्रैनिंग दी जाती है पहले आप माल गाड़ी को चलाते हो ट्रेनिग पूरी होने के बाद ही आप पैसेन्जर गाडी को चला सकते हो
ट्रैन ड्राइवर कैसे बन सकते है लोको पायलट के लिए क्या योग्यता है:―How to become a train driver What is the qualification for a loco pilot: -
यदि आप लोको पायलट बनना चाहते हो तो इसके लिए आपका उस पोस्ट के लिए योग्य होना जरूरी है तभी आप लोको पायलट में फॉर्म भर सकते है
दोस्तों लोको पायलट की नौकरी RRB द्वारा निकली जाती है जो की 5 स्टेप में होती है जब आप चारो स्टेप को पास कर लेते हो तो आपको लोको पायलट की जॉब मिल जाती है लेकिन दोस्तों आपके लिए लोको पायलट की योग्यता जानना ज्यादा जरूरी है
इसे भी पढ़े→
रेलवे ग्रुप ए में कौन कौन सी नौकरी होती है और कैसे मिले
रेलवे में टिकट क्लेर्क कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में
रेलवे में कैसे जाये पूरी जानकारी हिंदी में
लोको पायलट योग्यता:―Loco Pilot Qualification
पढ़ाई Qualification:― दोस्तों लोको पायलट बनने के लिए आपको कम से कम 10 पास होना अनिवार्य है और आपके पास आईटीआई का डिप्लोमा होना भी अनिवार्य है आप 10,12, ग्रेजुएशन करने के बाद भी आप लोको पायलट के लिए आवेदन कर सकते हो।
Minimum 10th pass & ITI
आईटीआई ट्रेड जो लोको पायलट के लिए आवेदन कर सकते है
Electrician
Electronic
Fitter
Diesel Machanic
उम्र Age:― दोस्तों लोको पायलट बनने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और 30 वर्ष से कम होनी चाहिए तभी आप लोको पायलट के लिए आवेदन कर सकते हो
इनमे वर्ग के हिसाब से कुछ छूट दी जाती है
General →OBC→SC/ST
30→→→33→→35
Minimum Age Recruitment 18 Year
Maximum Age Recruitment 30 Year
लोको पायलट के लिए एग्जाम पैटर्न और विषय:―Exam Pattern and Subject for Loco Pilot: -
एग्जाम पैटर्न:―Exam Pattern
Written Exam1 computer based
Writing Exam 2 Computer based
Psycho Test computer based
Medical Test
Document Verification
Written Exam1 computer based(CBT1):―
दोस्तों जो CBT1 होता है ये एक क्वालीफाई एग्जाम होता है ये एग्जाम का नंबर आपका मेरिट में नही जुड़ता है बस ये एक क्वालीफाई एग्जाम है जिसमे अगर आप पास होते है तो आप CBT2 एग्जाम देने के लिए योग्य हो जाते है ये एग्जाम 75 नंबर का होता है जिसके लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाता है इस एग्जाम में आपको कम से कम 55 नंबर से ज्यादा लाना पड़ता तभी आप क्वालीफाई हो पाएंगे
विषय:―
Maths―――――― 20
Reasoning――――25
Science――–––––-20
Current Affaires――10
Total Question 75
Total Minutes 60
Minimum marks 55
Written Exam2 computer based(CBT2):―
दोस्तों जो (CBT2) का एग्जाम होता है इसमें एक साथ 2 पपेर होते है और आपको दोनों ही पेपर को पास करना होता है तभी आप जॉब के लिए योग्य हो पाएंगे
एग्जाम 1:― जो इसका पहला एग्जाम होता है वो 100 नंबर का होता है जिसके लिए आपको 90 मिनट का समय दिया जाता है और आपको कम से कम इसमें 75% से ज्यादा लाना पड़ता है इसमें नंबर की कोई वो नही है कि आप 75% लाये और आपको जॉब मिल जयेगी इसमें आपको सबसे ज्यादा नंबर लाना पड़ता है
विषय:―
Math―――――――――――25
Reasoning―--―――――――25
Basic Science& Engineering―40
General Awareness& Current Affaires―――――――――――25
Total Number――100
Total Minutes–―90
Minimum marks 75
Exam 2:― दोस्तों जो इसका दूसरा पेपर होता है तो पहले पेपर के खत्म होने के तुरंत बाद चालू हो जाता है ये पेपर आपके आईटीआई ट्रेड से होता है अपने जिस भी ट्रेड से आईटीआई किया होगा उसी ट्रेड से ये प्रश्न पूछेगा ये भी 75 नंबर का होता है और इसमें आपको 35 नम्बर से ज्यादा लाना अनिवार्य है तभी आप पास हो पाओगे इस एग्जाम का नम्बर भी आपके मेरिट में नही जुडटा है लेकिन इसमें क्वालीफाई होना जरूरी है
आईटीआई ट्रेड
Electronic
Fitter
Electrician
Diesel mechani
बस यही चार ट्रेड ही लोको पायलट के लिए आवेदन कर सकतकोई और कोई भी ट्रेंड नही कर सकता है
नोट:― इन सभी एग्जाम में नकारात्मक मार्किंग रहती है अगर आप 3 प्रश्न लगातार गलत करतर है तो आपका 1 नंबर कट हो जाता है
Psycho Test(CBT):― दोस्तों जो ये टेस्ट होता है ये भी कंप्यूटर बेस्ड होता है इसमें भी आपसे कुछ सब्जेक्ट से ही प्रश्न पूछा जाता है जिसको आपको कंप्यूटर पर ही दिया जाता है
विषय:―
Memory test――5
TAble Test――→2
Brick Test→→→1
Total Number 7
मेडिकल टेस्ट―Medical Test:― दोस्तों जो लोको पायलट का मेडिकल टेस्ट होता है ये बहुत ज्यादा जरूरी है इसमें आपकी आँखों का टेस्ट सबसे पहले होता है कि आपके आँखों में कोई दिक्कत तो नही है उसके बाद आपका शुगर ,बीपी , और भी तरह तरह की जांच होती है
नोट:― लोको पायलट की तैयारी करने से पहले आपको मेडिकल चेकउप करवाना बहुत जरूरी है अगर आप मेडिकल में फेल हो जाते है तो आप लोको पायलट की तैयारी न करे नही तो आपका सिलेक्शन किसी भी हाल पर नही हो पायेगा
Document Varification:― दोस्तों यदि आपने सभी स्टेप को क्वालीफाई कर लिया है तो उसके बाद आपका डॉक्यूमेंट वरिफिकेशन होता है जिसमे ये चेक करते है कि अपने कही फ़्रॉड तो नही किया है आपका सारे ओरिजनल डॉक्यूमनेट चेक होते है अगर आप सभी स्टेप को क्वालीफाई कर लेते है तो आपको ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है।
लोको पायलट सैलरी:―Loco Pilot Salary
Monthly
Basic Salary:―————19000
DA 5% or more:————1200
HRA 2000-6000————3500
Travel Allowance 800-909—800
Night Duty 1000—————900
KM Allowance 1.81KM——4000
Holiday————————1000
TOTAL 31000-32000
निरकर्ष:― दोस्तों मैं आशा करता हु की ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा मैंने अपने तरफ से पूरी कोसिस की थी की आपको आसान से आसान भाषा में समझा सकूँ!
टैग:― Loco Pilot Kaise Bane, Loco Pilot Ki job Kaise mile, Loco Pilot bnne ke liye kya Qualification honi chahiye, Train Driver Banne ke liye kya yogyta honi chahiye, Train Driver kaise bn skte hai, Loco Pilot ki Salary kitni hoti hai, train driver ki Salary kitni hoti h
0 टिप्पणियाँ
Please Do not Send Any Spam Link in the Comment Box