How to Become a IPS Officer—आईपीएस ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में→
How to become IPS OFFICER दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले है कि IPS OFFICER Kaise Bante hai , आईपीएस ऑफिसर का क्या काम होता है, आईपीएस ऑफिसर् बनने के लिए क्या Age Requirment है, IPS सैलरी, आदि जानकारी को जानने वाले है यदि आप भी जानना चाहते तो आप इस जानकारी को पूरा पढ़े।
आईपीएस अधिकारी क्या होता है और आईपीएस अधिकारी का क्या काम होता है― IPS OFFICER Kya Hota hai aur IPS OFFICER ka kya kaam Hota hai→
IPS Officers– आईपीएस अधिकारी को SP(Superintendent of Police) कहते है किसी जिले में एक ही SP होता है इसका काम जिले के पुलिस विभाग को सही तरीके से मैनेज करना होता है जिला पुलिस अधीक्षक भारतीय पुलिस सेवा स्तर के पुलिस विभाग में उच्चाधिकारी होते है। प्रत्येक अधिकारी के ऊपर एक जिले के पुलिस प्रसासन का संपूर्ण भार होता है
How To Become IPS OFFICER ― IPS OFFICER Kaise bane― आईपीएस अधिकारी कैसे बने पूरी जानकरी हिंदी में→
IPS OFFICER दोस्तों आईपीएस अधिकारी हम दो तरीके से बन सकते है यदि आपको आईपीएस अधिकारी बनना है तो आपके पास दो रास्ते होते है आप दो तरीको से आईपीएस अधिकारी बन सकते हो।
UPSC
State PCS
UPSC → दोस्तों हर साल UPSC के द्वारा सिविल सर्विस का एग्जाम लिया जाता है इसमें दो तरह की पोस्ट होती है IAS,IPS
SP बनने के लिए आपको IPS चूस करना होता है इसके बाद ही आप SP बन सकते है दोस्तों एक जरूरी बात ये है कि IAS और IPS का एग्जाम एक ही होता है लेकिन IPS के लिए एक टेस्ट बढ़ जाता है वो है फिजिकल टेस्ट इसमें कुछ भी ज्यादा नही होता है अब् प्रश्न ये उठता है कि सिविल सर्विस पास होने के बाद जितने भी लोग ips बनते है उनको जॉब किस चीज़ की मिलती है तो मैं आपको बता दू की जितने भी
DSP,SP, SSP, DIG, IG, DGP होते है वो सभी IPS होते है
IPS Qualification ― आईपीएस बनने के लिए कितनी क्वालिफिकेशन चाहिए→
दोस्तों इस एग्जाम के लिए आपको ग्रेजुएशन पास होना चाहिए वो भी किसी भी एग्जाम से मतलब की अगर आप किसी भी सब्जेक्ट से मिनिमम मार्क्स से ग्रादुत्त है या फिर आप लास्ट ईयर या लास्ट सेमेस्टर के स्टूडेंट है तो भी आप IPS का फॉर्म भर सकते है अगर अपने BA, B.com , BSc, BCA, Engineering, Medical या कोई भी डिग्री कोर्स किया हो आप सिविल सर्विस का एग्जाम दे सकते है
दोस्तों एक बात का ध्यान रखिये की IAS या IPS बनने के लिए कैंडिडेट को इंडिया का सिटीजन होना अनिवार्य है
Age Recruitment IPS OFFICER→ आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए→
सिविल सर्विस के फॉर्म में आपके केटेगरी के हिसाब से आपकी उम्र होती है।
Age Criteria
General Candidate→21―32 Year
OBC Candidate→21―35 Year
SC/ST Candidate→ 21―37 Year
IPS Physical Requirment― आईपीएस फिजिकल योग्यता→
Height
पुरुष→ उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 165 सेमी होनी चाहिए
महिला→ उम्मीदवाद की लंबाई कम से कम 150 सेमी होनी चाहिए
SC /ST
पुरुष→ SC /ST के उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 160 सेमी होनी चाहिए।
महिला→ SC/ST महिला उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 145 सेमी होनी चाहिए।
Chest
पुरुष→ उम्मीदवार की छाती कम से कम 84 होनी चाहिए।
महिला→ उम्मीदवार की छाती कम से कम 79 सेमी होनी चाहिए।
Eye Sight
कमजोर आंख के लिए→ कमजोर आंख के लिए 6/12 या 6/9 Distant विज़न होना चाहिए।
स्वास्थ आंख के लिए→ स्वास्थ आंख के लिए distant विज़न 6/6 और 6/9 होनी चाहिए।
Civil Service ka Exam Form Kb Ata hai– सिविल सर्विस का एग्जाम फ़ॉर्म कब आता है→
दोस्तों किसी भी एग्जाम का फॉर्म कब निकलता है ये पता लगाना बहुत ही आसान है अगर आप इसकी तैयारी करते है तो आपको पता चल जाता है वैसे मैं आपको बताता हूं की सिविल सर्विस का फॉर्म फरवरी में निकलने की सम्भावना ज्यादा रहती है फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई होता है दोस्तों आप फॉर्म काफी सोच समझ कर अप्लाई करना क्योंकि इसमें अटेम्प्ट कम होता है
IPS Exam Attempt – आईपीएस के एग्जाम में लिए हम कितने बार एटेम्पट दे सकते है– IPS ke exam ke liye hm kitne bar attempt de skte hai→
दोस्तों एटेम्पट भी आपके केटेगरी में रहता है आप जिस भी केटेगरी में आते है उसी के हिसाब से आप एग्जाम में एटेम्पट दे सकते है।
Attempt
General→ 6 Attempt
OBC→ 9 Attempt
SC/ST→ Unlimited (Up to Age Limit)
Ex→ Serviceman→ 9 Attempt
IPS Exam Pattern–IPS ka Exam Pattern–आईपीएस का एग्जाम पैटर्न→
Exam Pattern
Prelims
Mains
Interview
IPS Prelims Exam→ आईपीएस प्रीलिम्स एग्जाम में दो पेपर होते है
General Studies→100 Q
C-Sat→80 Q
दोनों ही पेपर 200-200 नम्बर के होते है।
दोनों ही पेपर में नम्बर ऑफ़ क्वेश्चन अलग अलग होते है।
पहले पेपर में 100 प्रश्न और दुसरे पेपर में 80 प्रश्न होते है।
इस एग्जाम में आप हिंदी या इंग्लिश दोनों में से किसी भी लैंग्वेज में एग्जाम दे सकते है।
IPS Prelims Exam Sallybus→
General Studies→ Current Affaires, History, Geography, Economics, General Resource, General Science etc.
C-Sat→ इसमें बैंक या SSC एग्जाम के जैसे प्रश्न होते है जैसे→ Comprehension, Logical Reasoning, Decision Making Etc.
C-Sat एक कालिफायिंग पेपर है इसमें आपको 200 में से 66 नंबर लाने है
पहला पेपर आपका मेरिट बनाता है जिसके लिए या आप मेन्स में एग्जाम दे पाते हो
दोस्तों एग्जाम में आपका बहुविकल्पी प्रश्न होता है
प्रीलिम्स एग्जाम केवल एक कालिफायिंग पेपर होता है यह एक प्रक्रिया है मेन्स एग्जाम में जाने का।
IPS Mains Exam→ मेन्स एग्जाम मे टोटल 9 सब्जेक्ट होते है जो 1750 नम्बर का होता है इसमें 9 में से 7 पेपर में ज्यादा ध्यान देना है क्योंकि जो मेरिट बनायीं जाती है इन्ही 7 पेपर में से बनायीं जाती है इसके अलावा 2 पेपर क्वालीफाइंग होता है इसके मार्क्स काउंट नही होते है इसमें आपको 33% नंबर लाना होता है इसमें से एक पेपर इंग्लिश का होता है और दूसरा पेपर लोकल लैंग्वेज का होता है यानी की दोनों पेपर लैंग्वेज के होते है लोकल लैंग्वेज वाही होगा जो संविधान के सूचि में दर्ज है
IPS Mains Exam Sallybus
1 सबसे पहले पेपर 1 में आता है जनरल Eassy जिसमे नाम से ही पता चल रहा है कि आपको निबंध लिखना है जैसे→ सोशल इशू, पॉलिटिक्स, योजनाये आदि एग्जाम में दो निबन्ध लिखना पड़ता है मतलब 125 125 नम्बर मार्क्स के होते है
2 पेपर दो में जनरल स्टडीज का होता है जिसमे इंडियन हिस्ट्री , इंडियन कल्चर, जॉग्रफी और सोसाइटी का कवर होता है
3 पेपर में consetution, polity , social justice, international Relations अदि आता है।
4 पेपर में टेक्नोलॉजी, इकोनॉमिक्स डेवलपमेंट, इंवेरमेन्ट, सिक्योरिटी, आदि से सवाल पूछे जाते है।
5 पेपर इसमें एथिक्स अगर हम समान भाषा में बातये तो इसमें पूछता है कि आप किसी भी टॉपिक्स पर क्या सोचते है आप क्या विचार रखते है किसी घटना पर कैसे रियेक्ट करते है
पेपर 6 और पेपर 7 ऑप्शनल पेपर होता है आप जिस भी सब्जेक्ट को चूस करते है आपको उसी का एग्जाम देना पड़ेगा।
Interview
IPS INTERVIEW→ इसे पेर्सोनलिटी टेस्ट कहते है ये कभी कठिन होता है क्युकी यहाँ पर आपकी असली परीक्षा होती है ज्यादातर टॉपर बताते है कि लोग परीक्षा तो पास कर जाते है लेकिन इंटरव्यू में फ़ैल हो जाते है
IPS Salary→ आईपीएस की सुरुआत में सैलरी 70000 के आसपास होती है साथ में इसमें आपको बहुत सारी फैसिलिटी भी दे जाटी है जैसे की HRA DA PA आदि।
Tag→ IPS salary , how to become a ips officer, ips officer kaise bne, ips officer salary
0 टिप्पणियाँ
Please Do not Send Any Spam Link in the Comment Box