बैंक PO क्या होता है बैंक PO का क्या काम होता है―बैंक पी ओ के सब्जेक्ट कौन कौन से होते है―बैंक पी ओ का सैलीब्स क्या होता है? बैंक पी ओ Sallybus इन हिंदी―बैंक PO कैसे बन सकते है―बैंक PO के लिए कितनी पढ़ाई की आवयश्कता है―बैंक PO की सैलरी कितनी होती है?
दोस्तों आज हम इन्ही सब प्रश्न का उत्तर जानने वाले है तो दोस्तों इस पोस्ट को पूरा आखिरी तक पड़े जिससे की आपके सभी प्रश्न का उत्तर यही पर मिल जाये।
बैंक PO क्या होता है Bank PO kya hota hai―Bank Me PO Ka Kya Kaam Hota Hai?
दोस्तों PO का फुल फॉर्म probationary Officer होता है। पी ओ या प्रोबेशनरी ऑफिसर मूल रूप से एक बैंक में स्केल 1 का सहायक प्रबन्धक होता है वह ग्रेड 1 स्केल के जूनियर मैंनेजर है इसलिए उन्हें स्केल 1 ऑफिसर कहा जाता है चयन मानदंड पूरा होने के बाद PO को Instuite of banking management गहन प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है जहा वे परीक्षित होते है।
बैंक PO क्या होता है बैंक PO का काम:
जैसे की इस पद के लिए चुने गए उम्मीदवार युवा अधिकारी है जिन्होंने नये सिरे से ग्रेजुएशन किया है उनके भीतर एक बड़ा उत्साह है वे मेहनती है और सिखने के लिए उनमे बड़ा उत्साह है इसलिए बैंक के द्वरा उन्हें कुछ गंभीर जिम्मेदारियों के साथ प्रदान किया जाता है
बैंक PO कैसे बने और बैंक po की आयु सीमा क्या है (How to become a bank PO and what is the age limit of bank po)
ज्यादातर स्टूडेंट इस बात से कंफ्यूज होते है कि बैंक PO की आयु सीमा कितनी होती है अगर बात करे की बैंक PO के लिए आयु सीमा क्या होती है तो यह हर कास्ट के लिए अलग अलग होती है और कुछ स्टेट में भी अलग होती है
बैंक PO आयु सीमा:
General Cast के लिए बैंक PO की आयु सीमा 20साल से लेकर 30 साल तक होती है।
OBC Cast के लिए बैंक PO की आयु सीमा 20 साल से लेकर 33 साल तक होती है।
SC, ST के लिए बैंक PO की आयु सीमा 20 साल से लेकर 35 साल तक होती है
अगर आप पुराने सर्विसमैन है या फिर आप जम्मू कश्मीर से है तो इसकी आयु सीमा 35 साल तक होती है । यदि आपमें कुछ फिजिकल डिसबाल्टी है तो इसकी आयु सीमा 40 साल तक होती है।
बैंक में नौकरी कैसे पाये पूरी जानकारी हिंदी में यहाँ क्लिक करे
बैंक में PO बनने की योग्यता क्या हैं―Bank PO banne ki Yogyta kya hai―What are the qualifications to become a PO in a bank
बात करते है कि बैंक PO बनने के लिए आपकी क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए यदि आप ग्रेजुएट है तो आप बैंक पी ओ का एग्जाम दे सकते है यह मायने नही रखता है कि आपने ग्रेजुएशन किस साइट से किया है अगर आपने कॉमर्स से किया होगा तो अच्छा है नही तो फिर भी आप बैंक पी ओ का एग्जाम दे सकते है
इसमें आपके ग्रेजुएशन के मार्क्स से कोई फर्क नही पड़ता है कि अपने टॉप किया है या नही बस आप ग्रेजुएशन में पास होने चाहिए बस।
बैंक में PO कैसे बने बैंक पी ओ भर्ती प्रक्रिया
―How to become Bank PO full Process
बैंक PO बनने के लिए आपको तीन चरणों से गुजरना पड़ेगा सबसे पहले आपका प्री एग्जाम होता है जिसको अगर आप क्वालीफाई करते है तो आपका फिर मेन्स का एग्जामिनेशन होता है अगर आप उसको भी क्वालीफाई करते है तो फिर आपका इंटरव्यू होता है जिसको क्वालीफाई करने के बाद आपको जॉब मिल जाती है।
1. Bank PO Pre Examination कैसे होता है―Bank PO Pre Examination kaise Hota hai? बैंक पी ओ प्री एग्जाम में सब्जेक्ट कौन कौन से होते है। बैंक पी ओ प्री कितने घण्टे का होता है―बैंक पी ओ के एग्जाम में कौन सब्जेक्ट से कितना नंबर का प्रश्न आता है।
बैंक PO प्री एग्जामिनेशन 1 घंटे का होता है जिसमे तीन पेपर होते है English Language, Numerical Ability, Reasoning Ability, इन तीनो को मिलाकर इसमें 100 प्रश्न होते है।
जिसमे से 30 प्रश्न English Language के होते है। जिन्हें आपको 20मिनट में करना रहता है
35 प्रश्न Numerical Ability के होते है। जिन्हें आपको 20 मिनट में करना रहता है
35 प्रश्न Reasoning Ability के होते है। जिन्हें आपको 20 मिनट में करना रहता है
2. बैंक मेन्स एग्जामिनेशन कैसे होता है?
बैंक पी ओ मेन्स एग्जाम कैसे होता है और कौन कौन से सब्जेक्ट होते है। बैंक पी ओ एग्जाम कितने घण्टे का होता है―Bank PO Mens Subject. Bank PO Ke Mens me kitne subject hote hai aur kaun kaun se hote hai―Bank PO Exam Kitne Hour Ka Hota Hai
बैंक पी ओ का मेंस एग्जाम 3 घण्टे का होता है जिसमे आपको 200 प्रश्न करने को मिलेगा और इसके बाद आपको 30 मिनट का 2 इंग्लिश में निबंध लिखने को आएगा जिसका आपको 25 नंबर मिलेंगे इसमें आपको 5 पेपर मिलेंगे करने को जिसमे से Reasoning Ability&Computer Aptitude, English language,Data Analysis& interpretation,general economy& banking Awareness
इन सभी को मिलाकर आपसे 200 प्रश्न होते है।
Reasoning Ability&Computer Aptitude इन दोनों को मिलाकर आपसे 45 प्रश्न पूछे जयेगी जिसके लिए आपको 60 मिनट मिलेंगे।
English language से आपसे 35 प्रश्न पूछे जयेंगे जिसके लिए आपको 40 मिनट का समय दिया जयेगा।
Data Analysis& interpretation से आपसे 35 प्रश्न पूछे जयेंगे जिसके लिए आपको 45 मिनट दिया जयेगा।
general economy& banking Awareness से आपसे 40 प्रश्न पूछे जायेगे जिसके लिए आपको 35 मिनट का समय दिया जयेगा।
English Language(Latter Writting/Essay) से आपसे 2 प्रश्न पूछे जयेंगे जिसके लिए आपको 25 मिनट का टाइम दिया जयेंगे ।
बैंक पी ओ को सैलरी कितनी मिलती है।
Bank PO Salary―Bank PO ki Salary kitni hoti hai.
दोस्तों बहुत से ऐसे स्टूडेंट होते है जो की किसी भी पद का नाम सुनके सबसे पहले पूछते है कि सैलरी क्या होती है कोई सी भी जॉब हो लोग सबसे पहले सैलरी का पूछते है तो दोस्तों आज मैं आपके के लिए बैंक के कुछ पदों की सैलरी बताने जा रहा हु।
1.पी ओ (Probationary Officer) 23000 से लेकर 42000 रूपये तक।
2. मैनेजर -31000 से लेकर 45000 तक।
3. सीनियर मैनेजर -42000 से लेकर 51000 तक।
4. चीफ मैनेजर 50000 से लेकर 59000 तक
5. असिस्टेंट जनरल मैनेजर 59000 से लेकर 66000 तक
बैंक पी ओ बनने के बाद हम आगे और क्या क्या बन सकते है―Bank PO Banne ke baad hm aage aur kya kya bn skte hai
Important: दोस्तों बैंक PO एक ऐसी नौकरी होती है जिसमे आपके सैलरी के साथ साथ आपका पोस्ट भी बढ़ाया जाता है। दोस्तों ये जितने मैंने ऊपर नाम बताये है ये सब तक आप po बनने के बाद ही पहुच पाएंगे।
Keyword: बैंक पी ओ क्या होता है―Bank PO Kya Hota Hai―Bank PO Ki Naukari Kaise Paye―बैंक पी ओ की नौकरी कैसे पाये―Bank Me PO kaise bne―बैंक में पी ओ कैसे बने―Bank me PO ka kya kaam Hota hai―बैंक में पी ओ का क्या काम होता है―Bank PO ki Salary kya hoti hai―बैंक पी ओ की सैलरी क्या होती है
0 टिप्पणियाँ
Please Do not Send Any Spam Link in the Comment Box