पुलिस में कैसे भर्ती होने के लिये क्या करे पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए क्या करे―How to do for recruitment in police, what to do for police constable recruitment
पुलिस भर्ती के लिए क्या करे(police bharti ke liye kya kre) दोस्तों यदि आप बेरोजगार है और अपने केवल 12 पास किया है और आप गवरमेंट नौकरी करने के बारे में सोच रहे है की 12 पास करने के बाद हमे कौन सी गवर्मेंट जॉब मिलेगी तो दोस्तों मैं आपको बताने वाला हु की 12 पास करने के बाद आप कौन सी नौकरी कर सकते है दोस्तों वैसे आप 12 पास करने के बाद बहुत सी नौकरी कर सकते हो लेकिन अगर आप पुलिस में जाना चाहते हो तो आप पुलिस में भी जा सकते हो आप 12 पास करने के बाद पुलिस कांस्टेबल की नौकरी में जा सकते हो बस आपको कुछ स्टेप फॉलो करने है और आप पुलिस कांस्टबले की जॉब आसानी से पा सकते हो
इसे भी पढ़े:
12 पास करने के बाद हम कौन कौन सी गवर्मेंट जॉब कर सकते है
पुलिस स्पेक्टर की जॉब के लिए क्या करे पूरी जानकारी
बैंक की। नौकरी कैसे पाये
दोस्तों हर राज्य में पुलिस में जाने के लिए अलग अलग नियम होते है किसी राज्य में पहले लिखित परीक्षा ली जाती है फिर फिजिकल टेस्ट लिया जाता है वाही कुछ राज्य में पहले फिजिकल टेस्ट लिया जाता है फिर लिखित परीक्षा लिया जाता है कोई कोई राज्य में आपके हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाता है
पुलिस कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है:― What is the salary of police constable: -
सब राज्यो में कांस्टेबल की सैलरी अलग अलग होती है कई राज्यो में कांस्टेबल को 5200रु से 20250 तक प्रतिमाह वेतन दिया जाता है जिसमे ग्रेड पे 2000 रूपये प्रतिमाह होता है जब सातवाँ वेतन लागु होता है उसके अनुसार कांस्टेबल की सैलरी 21700 रु हो जाती है
पुलिस कांस्टबल में भर्ती होने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए―What should be the qualification to be admitted in the police constable?
पढ़ाई Qualification:― दोस्तों आपको पुलिस कांस्टेबल में जाने के लिए कम से कम 12 पास होना चाहिए दोस्तों किसी किसी राज्य में 10 और 12 के मेरिट लिस्ट के आधर पर चयन होता है तो पहले आप अपने राज्य के बारे में जान ले की किस राज्य में किस तरह चयन होता है उसके बाद ही आप पुलिस की तैयारी करें
उम्र Age:― दोस्तों इसमें भी हर राज्य में आयु सीमा अलग अलग निर्धारित होती है लेकिन ज्यादातर राज्यो में इस भर्ती हेतु आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 22 वर्ष की आयु निर्धारित होती है हलाकि आरक्षण वर्ग के युवाओं को 5-7 साल की छूट दी जाती है जबकि महिला वर्ग के लिए 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष की आयु के बीच होनी चाहिए
लंबाई Height― पुलिस वैकेन्सी के लिए लंबाई―
Minimum Height Require For:
General/OBC/SC/ST Male:―168cm
General/OBC/SC/ST Female:―152cm
Chest:― पुलिस वेकैंसी के लिए चेस्ट:―
Minimum Chest measurement के लिए आवश्यक है:
General/SC/OBC Male:―79cm to 84cm
ST Male:―77cm to 82cm.
वजन Weight:―पुलिस वेकैंसी के लिए वजन:―
GENERAL/OBC/SC/ST MALE:―Not Applicable
GENERAL/OBC/SC/ST FEMALE:―40KG Minimum
फिजिकल योग्यता―Physical Ability:―
इसमें केवल एक फिजिकल टेस्ट होता है जिसमे आपको दौड़ना रहता है और ये लड़की और लड़कों के लिए अलग अलग होता है
Male:―5KM In 25 Minutes
Female:―2.4 KM in 15 Minutes
मेडिकल टेस्ट―Medical Test:―
आँखों में भेंगापन नही होना चाहिए।
दोनों आँखों के लिए दूर दृष्टि और निकट दृष्टि (बिना चश्मो के):―
दोस्तों इसमें दोनों आँखों की न्यूनतम दूरी 6/12 होनी चाहिए सभी राज्यो के लिए ये एक ही होती है।
Knock Nee नही होना चाहिए मतलब की भागते टाइम पर दोनों पैर आपस में टकराने नही चाहिए
समतल पैर नही होना चाहिए क्योंकि समतल पैर में मोच बहुत आती है
Deformity of finger मतलब की दोनों पैर में किसी भी प्रकार की विकृति नही होनी चाहिए
पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न―Police Constable Exam Pattern:―
पुलिस परीक्षा OMR शीट पर आयोजित करेगी।
लिखित परीक्षा objective Multiple Choice Type प्रकार का होता है
परीक्षा में 0.25 अंको का नेगेटिव मार्किंग होती है।
परीक्षा में न्यूनतम योग्यता चिन्हों के लिए कोई मानदण्ड नही है।
टैग:― पुलिस में कैसे जाये हिंदी में, पुलिस में जाने के लिए क्या करे, पुलिस की नौकरी कैसे पा सकते है,पुलिस कांस्टबले की सैलरी कितनी होती है,पुलिस में जाने के क्या क्या योग्यता होनी चाहिए, police Constable kaise bne, police ki naukari kaise paye, police me kaise jaye, police ki naukari ke liye minimum yogyta kya hai,police ki
0 टिप्पणियाँ
Please Do not Send Any Spam Link in the Comment Box