C.I.D Officers Kaise Bane Poori Jaankari Hindi Me―सी आई डी ऑफिसर्स कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में―How To Become A CID Officer.→
दोस्तों यदि आप लोग भी CID सीरियल को देखते है और आपको भी CID सीरियल बेहद पसंद है और आप भी अगर CID ऑफिसर्स बनने के बारे में सोच रहे है और आप जनना चाहते है कि CID ऑफिसर कैसे बन सकते है क्या योग्यता है CID ऑफिसर्स बनने की CID ऑफिसर्स को कितनी सैलरी मिलती है क्या काम होता है यदि आप ये सभी प्रश्न के जवाब जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा पढिये आपको आपके सवालों का जवाब मिल जयेगा
CID ऑफीसर्स कैसे बन सकते है―How to Become a CID Officer:→
दोस्तों CID का फुल फॉर्म (Crime Investigation Department) होता है इस ब्रांच को सन 1906 ई० में ब्रिटिश सरकार ने बनाया था यह भारत सरकार के लिए खुफिया एजेंसी(Detective Agency) का काम करती है यह एक पुलिस का ही संगठन होता है जो गुप्त तरह से अपराधियो का पता लगाती है
CID बनने के लिए आपके पास तेज़ दिमाग होना चाहिए और साथ ही साथ मजबूत शरीर और किसी भी काम को सुलझाने के लिए तेज़ दिमाग होना चाहिए।
यदि आप CID ज्वाइन करना चाहते है तो आपको पहले उस पद के लिए योग्य होना पड़ेगा तभी आप उस पद के लिए आवेदन कर सकते है।
सी आई डी बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए―What are the qualifications required to become a CID?
दोस्तों CID बनने के लिए भारत सरकार ने कुछ नियम बनाए है जब आप उस नियम को पूरा कर लेते हो तब आप CID बनने के लिए परीक्षा दे पाओगे CID की परीक्षा UPSC द्वारा कराई जाती है UPSC देश की बड़ी और कठिन परीक्षाओं में से एक परीक्षा है
जो व्यक्ति CID का एग्जाम देना चाहता हो वो भारत का नागरिक हो।
CID ऑफिसर्स बनने के लिए कम से कम आपको 12TH पास होना अनिवार्य है यदि आप बड़ी पोस्ट में जाना चाहता है तो आपको ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है
CID ऑफिसर्स बनने के लिए आपकी उम्र कम से कम 20 वर्ष से अधिक और 27 वर्ष से कम होनी चाहिए यदि आप रेसेर्व केटेगरी में आते है तो आपके उम्र में कुछ छूट दी जाती है।
General→20 वर्ष से 27 वर्ष तक
OBC→20 वर्ष से 30 वर्ष तक
SC/ST→20 वर्ष से 32 वर्ष तक
इस नौकरी के लिए लडकिया व लड़के दोनों ही आवदेन कर सकते है।
CID बनने के लिए फिजिकल योग्यता क्या होनी चाहिए→What is the physical qualification to become a CID →
CID बनने के लिए आपकी फिजिकल योग्यता की जाँच की जाती है कि कही आपमें कुछ कमी तो नही है जिससे की भविष्य में आपको दिक्कत हो ये सारी जाँच करने के बाद ही आपकी भर्ती की जाती है।
फिजिकल योग्यता→
लंबाई Height→
पुरुषों के लिए― For Male(165 सेमी)
महिलाओं के लिए―For Girls(150सेमी)
पुरुषों के लिए छाती फुलाकर (176सेमी)
दोस्तों इसमें डिस्टेंस विजन देखा जाता है→
आपकी एक आँख 6/6 होनी चाहिए
दूसरी आँख 6/9 होनी चाहिए
पास की दृष्टि एक आंख में 0.6
और दूसरी आंख में 0.8 होनी चाहिए
CID ऑफिसर्स बनने के लिए एग्जाम पैटर्न और सैलीब्स→Exam Pattern and Salib to become CID Officers →
दोस्तों CID ऑफिसर्स बनने के लिए जो एग्जाम होता है वो एग्जाम UPSC कराती है और यह एग्जाम कुछ चरणों में पूरा होता है इसके चयन का 3 प्रोसेस है जब आप तीनो प्रोसेस को पास कर लेते हो तो आपका चयन होता है।
लिखित परीक्षा
शारीरिक परीक्षण
व्यक्तिगत साक्षातकार
CID ऑफिसर्स बनने से पहले आपको कुछ परीक्षाएं पास करनी होती है जैसे―लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण , व्यक्तिगत साक्षातकार(Interview), लिखित परीक्षा पास होने के बाद उम्मीदवार का शारीरिक परीक्षण होता है उसके बाद साक्षातकार(Interview) होता है साक्षातकार (interview) पास हो जाने के बाद आप CID ऑफिसर बन जाते है।
इसे भी पढ़े:―
पुलिस कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में
भारतीय वायु सेना में कैसे जाये
रेलवे में नौकरी कैसे पाये पूरी जानकारी हिंदी में
लिखित परीक्षा―Written Exam
दोस्तों CID में जो लिखित परीक्षा होती है ये 3 पार्ट में होती है मतलब की आपको दो बार इसकी परीक्षा देनी पड़ेगी अगर आप दोनों परीक्षाओ को पास कर लेते हो तब आपका आगे का प्रोसेस होगा इसका जो पहला Written Exam होगा वो 200 अंको का होगा जब आप वो वाला पास कर लेंगे तब आपका दूसरा एग्जाम होगा को की 400 अंको का होता है। इसके बाद आपका लिखित साक्षातकार परीक्षा होगी जो की 100 अंको की होगी जब आप 3 को पास कर लेंगे तब आपका चयन होगा
How Many Subject In CID Exam
CID के लिखित परीक्षा में कौन कौन से विषय होते है―What are the subjects in CID written exam
दोस्तों सी आई डी के लिखित परीक्षा में कुल 6 विषय से प्रश्न पूछे जाते है जिसमे
General Awareness
General Knowledge
General Aptitude
Reasoning
English language
Numerical Ability
इन विषय में से आपके पहले एग्जाम में 200 प्रश्न पूछेगे जिसके लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जायेगा
और इसके दुसरे एग्जाम में आपसे 400 प्रश्न पूछा जयेगा जिसके लिए आपको 4 घण्टे का समय दिया जयेगा।
फिर आखिरी में आपसे 100 अंको का साक्षातकार एग्जाम होगा जिसको आपको देना पड़ेगा अगर आप 3 एग्जाम में पास हो जाते हो तो आप एक CID अधिकारी बन जाते हो
How Many Times CID Exam Attempt
CID अधिकारी बनने का एग्जाम एक व्यक्ति कितने बार दे सकता है―How many times can a person give the exam to become a CID officer?→
दोस्तों बहुत से ऐसे लोग होते है जो की पहले बार में सफल नही हो पाते है तो वो लोग सोचते है कि CID का एग्जाम वो दुबारा दे पाएंगे या नही उनलोगों को नही पता होता है कि एक व्यक्ति CID का एग्जाम कितने बार दे सकता है
तो दोस्तों मैं आपको बता दू की आप CID का एग्जाम अपने cast catagory के हिसाब से दे सकते हो
General → 4 Attempt
OBC →7 Attempt
SC/ST→ infinite
How Many Salary in CID Officer
CID ऑफिसर्स को वेतन कितना मिलता है→ दोस्तों मैं आपको बता दू की CID ऑफिसर्स की सैलरी आपके पोस्ट के हिसाब से मिलती है अगर आप बड़ी पोस्ट में हो तो आपको ज्यादा सैलरी मिलेगी अगर आप किसी छोटी पोस्ट में हो तो आपको कम सैलरी मिलेगी
CID ऑफिसर की सैलरी 8000 रूपये महीना से लेकर 25000 रूपये महीना तक होती है साथ में इन्हें कुछ भत्ते भी मिलते है जैसे महंगाई भत्ता , यात्रा भत्ता, आवास भत्ता अदि।
How Many Ranks In CID Officer
CID ऑफिसर में कुल कितनी पोस्ट होती है
दोस्तों CID ऑफिसर में बहुत तरह के पद होते है जिनके लिए आप ग्रेजुएशन के बाद आवेदन कर सकते है यदि आप CID के कांस्टेबल पद में जाना चाहते हो तो आप 12 पास करने के बाद आवेदन कर सकते हो
CID officer Rank→
ADGP
IGP
DIG
SP
DSP
Inspector
Superintendent
Sub Inspector
Constable
दोस्तों CID कुल 9 पोस्ट होती है जिसमे से 8 पोस्ट के आवेदन के लिए आपको कम से कम ग्रेजुएशन पास होना पड़ेगा केवल एक पद में आप 12 पास करने के बाद आवेदन कर सकते है
इसे भी पढ़े:―
पुलिस कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में
भारतीय वायु सेना में कैसे जाये
रेलवे में नौकरी कैसे पाये पूरी जानकारी हिंदी में
टैग:―CID officers kaise bne|CID Officer banne ke liye kitni pdhai chahiye| CID Officer Salary|CID Officers Education|CID Officers Job kaise paye|CID Officer kaise Bane|CID Officers banne ke liye kya Qualification hain|CID Officer Eligibility|CID physical Eligibility
0 टिप्पणियाँ
Please Do not Send Any Spam Link in the Comment Box