Railway Me Commercial Cum Ticket  Clark kaise Bane poori Jaankari Hindi me:→





दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम जानने वाले है कि कमर्शियल कम टिकेट क्लेर्क कैसे बने, कमर्शियल कम टिकेट क्लेर्क का क्या काम होता है, सैलरी कितनी मिलती है, सिलेक्शन प्रोसेस क्या है एग्जाम पैटर्न और सैलीब्स क्या हैं अगर आप भी रेलवे में क्लेर्क बनना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा पढिये मैं आपको रेलवे क्लेर्क की पूरी जानकारी आसान भाषा में बताउगा 


रेलवे में कमर्शियल कम टिकट क्लेर्क का क्या काम होता है→What is the work of commercial cum ticket clerk in railway →


दोस्तों जो रेलवे में कमर्शियल कम टिकट क्लेर्क होता है इसमें चार विभाग आते है जिसके तहत आपको नौकरी दी जाती है जब आप एग्जाम क्वालीफाई कर लेते है उसके बाद जब आपको ट्रेनिंग दी जाती है तब आपको 4 में से किसी भी एक विभाग में नौकरी मिलती है


  • Booking Office

  • Parcel Office

  • Goods Office

  • Ticket Checking/Reservation



Booking Office→  दोस्तों जो बुकिंग ऑफिस के लोग होता है उनका काम कंप्यूटर से टिकट देना होता है आपलोग जब रेलवे स्टेशन पर जाते हो तो वहां पर जब आप अंदर टिकेट लेने जाते है जो लोग टिकेट को निकाल कर आपको देते है वही काम होता है बुकिंग ऑफिस का और आपको इसी काम में नौकरी मिलती है।


Percel Office→ दोस्तों जो पर्सेल ऑफिस के लोग होते है उनका काम पर्सेल को लोड करवाना उसको अनलोड करवाना पर्सेल की बुकिंग करना होता है आपको इस विभाग में भी नौकरी मिल सकती है


Goods Office→ दोस्तों जो गुड्स ऑफिस के लोग होते है इनका भी काम पर्सेल को लोड करवाना अनलोड करवाना पर्सेल का वजन नापना पैसे कलेक्ट करना होता है


Ticket Checking/Reservation→ दोस्तों जो टिकेट चेकिंग के लोग होते है इनका काम टिकेट चेक करने है कि टिकेट वैलिड है ये नही है कही कोई बिना टिकट के तो यात्रा नही कर रहा है यही सब चेक करना होता है



रेलवे में कमर्शियल कम टिकेट क्लेर्क कैसे बन सकते है और क्या क्या इसकी योग्यता है→How to become a commercial cum ticket clerk in the railway and what is its merit →


दोस्तों रेलवे में कमर्शियल कम टिकेट क्लेर्क की भर्ती RRB NTPC  द्वारा निकाली जाती है जो की 4 स्टेप् में होती है और आपको चारो स्टेप पास करना होता है तभी आपको नौकरी मिलती है स्टेप जानने से पहले हमे इसकी योग्यता जानना बहुत जरूरी है


रेवले कमर्शियल क्लेर्क की योग्यता→What is the Eligibility In Railway Commercial Clerk


Qualification→ 12 पास साथ ही 50% से ज्यादा मार्क्स लाना


Age → 18 वर्ष कम से कम होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 30 वर्ष होनी चाहिए लेकिन इसमें आरक्षण वालो को कुछ छूट दी जाती है


OBC→ 3  वर्ष की छूट दी जाती है 18-33

SC/ST→ 5 वर्ष की छूट दी जाती है 18-35



रेलवे में कमर्शियल टिकेट क्लेर्क कैसे बने→how to become a commercial Ticket Clerk


दोस्तों इस पोस्ट की भर्ती RRB NTPC द्वारा निकाली जाती है जिसका सिलेक्शन प्रोसेस 4 स्टेप में होता है अगर आप चारो स्टेप पास कर लेते है तो आपका सिलेक्शन होता है


Selection Process→


  • 1st Stage Computer Based Test 

  • 2nd Stage Computer Based Test

  • 3rd Stage Medical Test

  • 4rd Stage Document Verification


1st Stage Computer Based Test→ दोस्तों ये कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है जिसको आपको कंप्यूटर पर दिया जयेगा इसमें आपको 100 प्रश्न मिलेगा जिसके लिए आपको 90 मिनट का समय दिया जयेगा अगर आप PwBD के कैंडिडेट है तो आपको 120 मिनट दिया जयेगा इसमें नकारात्मक मार्किंग भी रहेगी ⅓ की रहेगी इसका नंबर आपके मेरिट में नही जुड़ता है


1 स्टेज विषय→


  • General Awareness→40

  • Mathematics→→→→30

  • General Intelligence & Reasoning→→→→30


  • Total Question→→100

  • Total Minutes→→90

  • Total Number→→100

  • Minimum Marks→→Not Applied



2nd Stage Computer Based Test→ दोस्तों ये वाला एग्जाम सबसे महत्वपूर्व होता है क्योंकि यही एग्जाम आपके मेरिट में जुड़ता है ये भी कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है जिसे आपको कंप्यूटर में देना रहता है इसमें आपको 120 प्रश्न मिलेगा जिसको करने के लिए आपको 90 मिनट का समय मिलेगा अगर आप PwBD के कैंडिडेट है तो आपको 120 मिनट का समय मिलेगा जिसमे भी आपकी नकारात्मक मार्किंग रहेगी ⅓ की रहेगी।



2 स्टेज विषय→


  • General Awareness→→→50

  • Mathematics→→→→→→35

  • General Intelligence & Reasoning→→→→→→→35


  • Total Question→→→→→120

  • Total Number→→→→→120

  • Total Minutes→→→→→90




3rd Stage Medical Test→  दोस्तों जो इसमें का मेडिकल टेस्ट होता है जो ज्यादा कठिन नही होता है इसमें बस कुछ ही चीज़ को चेक करते है जैसे की आपके आँखों का टेस्ट होता है जैसे आपकी आंखें टेडी तो नही है आपको कोई प्रॉब्लम तो नही है जिससे आपको कम दीखता हो दूसरी आपके कानो का टेस्ट होता है कि कही आपके कान तो खराब नही है आपको कम तो नही सुनाई देता है तीसरा आपका बॉडी का टेस्ट होता है आपको कोई बीमारी तो नही है जैसे शुगर , कैंसर या अन्य तरह की बीमारी और भी आपके बॉडी के टेस्ट होते है।



4rd Stage Document Verification→ इसके बाद सबसे लस्ट में आता है आपका डॉक्यूमेंट टेस्ट की कही अपने फ़्रॉड तो नही किया है अपने फेक डॉक्यूमेंट तो प्रयोग नही किया है आपके पास सब ओरिजनल डॉक्यूमेंट है कि नही यही सब इसमें चेक होता है।



Working Days & Timing→


  • 8 घण्टे की ड्यूटी होती है

  • रविवार को छुट्टी होती है

  • 3 शिफ्ट होता है आपकी शिफ्ट बदलती रहती है 

  • 1st शिफ्ट→ 10Am to 6pm 

  • 2nd शिफ्ट→6Pm to 1Am 

  • 3rd शिफ्ट→1Am To 10Am


इसे भी पढ़े→

ट्रैन ड्राइवर लोको पायलट कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में

रेलवे ग्रुप ए में कौन कौन सी नौकरी होती है और कैसे पाये

रेलवे में कैसे जाये पूरी जानकारी हिंदी में




रेलवे कमर्शियल कम टिकेट क्लेर्क की सैलरी→



Basic Pay →→→→→→→→→→→21000


Dearness Allowances→→→→ (12%)2604


House Rent Allowances→→→24% 5200, 16% 3470, 8% 1736


Traveling Allowances→→→→→500


Night Duty Allowances→→→→→122


National Holiday Allowances→→→→500


Total Salary→ 30000 to 35000



Other→


Uniform Allowances→→5000 Per Year


Child Education Allowances→27000 per year (for 2 children)



Training→ दोस्तों जब कमर्शियल कम टिकेट क्लेर्क की ट्रेनिंग दी जाती है उस समय भी आपको सैलरी मिलती है लेकिन ज्यादा फैसिलिटी नही मिलती है केवल आपको Basic Pay and DA मिलता है बस और कुछ भी नही मिलता है 



टैग:― Railway me Commercial Cum Ticket Clerk Kaise Bane poori Jankari hindi me|

Railway me Commercial Cum Ticket Clerk ka kya kaam Hota haj poori jankari hindi|

Railway me Commercial Cum Ticket Clerk ki Salary kitni hoti hai|

Railway me Commercial Cum Ticket Clerk ki job kaise milti hai |