दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलोन मस्क की बायोग्राफी हिंदी में―Biography of world's richest man Elon Musk in Hindi
दोस्तों एलान मस्क जो 2021 के सुरुआत में दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए आज मैं आपके साथ उनकी जीवनी औए उनकी ज़िन्दगी से जुडी कुछ खाश बाते बताउगा तो दोस्तों आर्टिकल को पूरा पढियेगा
दोस्तों एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 में पिटोरिया ट्रांसवाल दक्षिण अफ्रीका में हुआ था
इनके पिता का नाम एरोल मस्क था इनके पिता एक एलेक्ट्रोमेकैनिक्ल इंजीनियर , पॉयलेट,Sailor Consultant थे
और इनकी माता का नाम मेय मस्क था। इनके और भी भाई बहन थे
इनकी आज में समय में कुल संपप्ति $179.2 अरब डॉलर है।
एलोन मस्क बायोग्राफी इन हिंदी―Elon Musk Biography In Hindi—Elon Musk Ki Biography Hindi me
दोस्तों एलोन मस्क उस सख्स का नाम है जिसने असफलता को असफलता नही माना बल्कि उस असफलता को सफलता की सीढ़ी माना है ऐसे लोग बहुत ही कम दुनिया में पैदा होते है ऐसी सोच रखने वाले व्यक्ति बिजिनेस नही करते है बल्कि परिवर्तन लाते है आज के समय में करोड़ो लोग के प्रेरक व्यक्ति है और ये मेरे भी प्रेरक व्यक्ति है अगर ऐसे लोग हर एक देश में हो तो पूरी दुनिया ही बदल जए।
एलोन मस्क का प्रारंभिक जीवन―एलोन मस्क का शुरूआती जीवन—Elon Musk Ka Suruati Jeevan
दोस्तों एलोन मस्क का जन्म 28 जून 1971 में दक्षिण अफ्रीका के पिटोरिया ट्रांसवाल नामक सहर में हुआ था इनका बचपन बहुत ही मुस्किलो से गुजरा क्योंकि इनके बचपन में ही इनके माता पिता का तलाख हो गया था इसके बाद ये अपने पिता के साथ रहने लगे इनके पिता एक इंजीनियर थे अपने पिता के साथ ही वो दक्षिण अफीका के विभिन्न स्थानों का भृमण किया।
एलोन मस्क ने कितनी पढ़ाई की है और कौन कौन से कॉलेज से पढ़ाई किया है।—Elon Musk Ne kitni Pdhai ki hai
Elon Musk ने वाटरक्लुफ हाउस प्रिपेट्री स्कूल एवं प्रीटोरिया बॉयज हाई स्कूल से अपने स्नातक की डिग्री हासिल की उनकी माँ कनाडा की थी तो आसानी से उनको कनाडा की नागरिकता मिल गयी 17 वर्ष के उम्र में वो कनाडा चले गए फिर वहां से आगे की पढ़ाई के लोए वो अमेरिका चले गए।
1997 में पेन्सीलवानिया यूनिवर्सिटी के अंतर्गत कालेज ऑफ़ आर्ट एवं साइंस से उन्होंने भौतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल किया। और Wharton School Of Business से इकोनॉमिक्स में भी उन्होंने बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त की।
बाद में महज 24 की उम्र में एलोन मस्क स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मटेरियल साइंस और अप्प्पलाइड फिजिक्स में पीएचडी को छोङकर इन्टरनेट रिन्यूबले एनर्जी और अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपनी व्यवसायिक अकांशाओ को पूरा करने में लग गए।
इन्होंने ने कभी अपने जीवन में हार नही मानी बल्कि असफलताओ से सबक लेते हुए उसे अपने जीवन की सफलताओ की सीढ़ियां बनाते गये एलोन मस्क एक सेल्फ लेरनेड प्रोग्रामर है और खुद से बने एक राकेट सिंटेस्ट है
Elon Musk का बिजनेस―Elon Musk की कंपनिया कितनी है।
एलोन मस्क का उधमी जीवन―Business Life of
Elon Musk :
दोस्तों एलोन मस्क एक ऐसे शख्स है जिनकी सभी खोज और अविष्कार इंसान को बेहतर बनाने के लिये कि गयी है इन्होंने एक से बढ़कर एक कंपनिया बनायीं है।
जिनमे Zipx.com, Paypal, SpaceX, Hyperloop, Tesla motor, Neuralink, और सोलर सिटी प्रमुख है
इनके खोज का प्रमुख केंद्र धरती पर इंसानो का आतित्व बनाये रखना है इसी दिशा में इन्होंने कई बड़े कदम उठाये है आज जहा दुनिया के सभी प्रमुख बिज़नेस का मुख्य काम मुनाफा कमाने है वाही Elon मस्क ने Space X और Nueralink जैसी कामपनिया को सिर्फ मानव जीवन को बेहतर बनाने और भविष्य में आने वाली चुनौतियों से बचने के लिए किया है इन सब दिशा में मस्क ने घनघोर प्रयास किया और कही हद तक वो सफल भी रहे।
इन उन कंपनियों में पैसा इन्वेस्ट करते थे जिनपर लोग इन्वेस्ट करने से डरते थे और व्यपारी पहले ही अपना हाथ खींच लेते थे की हमे ऐसे जगह पर इन्वेस्ट नही करना है जहाँ से हमे मुनाफा न मिले लोग गलत नही होते थे पर मस्क की एक जिद थी वो हमेशा ये कहते थे की कुछ नया काम किया जाये और इसी रास्ते में उन्हें बहुत सी मुस्किलो का सामना भी करना पड़ा। आज जिस टेस्ला कम्पनी के वजह से वो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने एक टाइम वाही कंपनी के वजह से वो दिवालिया भी हीने के कगार पर थे आज जिस कंपनी का शेयर लोग अंख बन्द करके खरीद रहे है एक टाइम लोग उस कंपनी के इन्वेस्ट के नाम से ही डरते थे।
एलोन मस्क ने सोलर सिटी की स्थापना की जहा उनका उद्देश्य सस्तेबल एनर्जी का उत्पादन करना है तो वही टेस्ला मोटर/ Tesla Motor के माध्यम से वो इलेक्ट्रिक वाहनों का अविष्कार का उत्पादन कर नविन ऊर्जा को कंज्यूम करना है।
एलोन मस्क success स्टोरी इन हिन्द—Elon Musk Ki Success Story
Space X कम्पनी की स्थापना― Elon Musk की Space X कम्पनी।
2002 में जब ebay ने paypal कंपनी को 1.5 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था तब Elon Musk क उनके हिस्से में 165 मिलियन डॉलर मिले थे एलोन मस्क के जगह अगर कोई और आदमी होता तो इतना पैसा पाने के बाद वह ख़ुशी ख़ुशी ऐसो आराम की जिंदगी जीता लेकिन इस बन्दे में कुछ अलग बात थी इसने अपने सपने मंगल ग्रह पे जाने के लिए इन पैसो को इन्वेस्ट कर दिया इसके लिए वो रॉकेट लेने रशिया चले गए लेकिन वह पर इनको इनके बजट की रॉकेट न मिली फिर से वह अमेरिका आकर खुद की रॉकेट बनाने के लिए कम्पनी को खोल लिया और फिर इन्होंने खुद से ही बहुत सारी किताबो को पढ़कर इन्होंने Space X नाम की कंपनी खोल दिया इनका मकसद था कि ऐसी राकेट बनाया जाये जो की रेउसेबल हो मतलब की एक बार उसका काम होने बाद फिर से वह काम में आ सके इसके लिए उन्हीने 3 राकेट को लांच किया लेकिन तीनो ही फेल हो गयी और इनका पैसा और फण्ड दोनों ही चुक गया इनके जगह कोई और बन्दा होता तो उसको इतने सदमे से ही हार्ट अटैक आ जाता पर इस बन्दे का तो दिमाग हिला हुआ था इसने अपनी पूरी प्रॉपर्टी को बेच कर अपने लास्ट रॉकेट में लगा दिया और ये रॉकेट उनकी चल पड़ी और उनकी किस्मत बदल गयी। आज इनकी ये कम्पनी nasha सहित अन्य अंतरिक्ष कंपनियों को सुविधाएं दे रहे है। और उनके कार्गो (Cargo) ,सैटेलाइट(Satellite) को अंतरिक्ष में भेज रही है।
इसे भी पढ़े:―
एलोन मस्क की टेस्ला कंपनी की पूरी जानकारी
एलोन मस्क की Space X कंपनी की पूरी जानकारी
एलोन मस्क नुरालिंक की पूरी जानकारी
एलोन मस्क का परिवार और उनकी पत्नी― Elon Musk Family&Wife
एलोन मस्क ने पहली शादी 2000 में Justino मस्क से की थी लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा दिन तक नही चली और 2008 में उनका तलाख हो गया बाद में इन्होंने दूसरी शादी Taluha rilley नाम की एक ब्रिटिश एक्ट्रेस के साथ 2008 में की थी लेकिन ये शादी भी उनकी नही चली और 2012 में भी इस रिश्ते का अंत हो गया 2016 में एलोन मस्क ने अमेरिकन एक्ट्रेस एम्बर हेर्ड के साथ डेटिंग करना सुरु किया लेकिन इनदोनो का शेड्यूल नही बैठा और अंत में इस रिश्ते का भी अंत हो गया।
एलोन मस्क की कुछ खाश बाते ―Some best Habit In Elon Musk:
एलोन मस्क का कहना है की अगर आप एक बार असफल होते है तो हमे दुबारा कोशिस करनी चाहिए हार नही मानना चाहिए बल्कि हमे तब तक कोसिस करनी चाहिए तब तक हम जीत नही जाते।
एलोन मस्क बोलते है कि लोगो से ज्यादा किताब को दोस्त बनाओ क्योंकि लोग तो छोङ जाते है लेकिन ये किताबे कभी हमे नही छोड़ती है।
एलोन मस्क बोलते है कि अकेला रहना वाला आदमी ज्यादा सफल होता उनलोगों से जो बिना मतलब में पूरा टाइम घुमते रहते है।
Tag: एलोन मस्क लाइफ स्टोरी, एलोन मस्क बायोग्राफी,एलोन मस्क बिजिनेस स्टोरी, Elon Musk Family , Elon Musk Net Worth, Elon Musk Business,Elon Musk Biography,Elon Musk Wife Name,Elon Musk Success Story,Elon Musk Success Strangle,Elon Musk Space X company,Elon Musk Tesla Company,Elon Musk PayPal Company
0 टिप्पणियाँ
Please Do not Send Any Spam Link in the Comment Box