NDA एग्जाम क्या होता है―What Is the NDA exam―NDA Exam Kya Hota hai
दोस्तों हर युवा का सपना अपने देश के लिए कुछ करने का होता है दोस्तों बहुत से ऐसे स्टूडेंट होते है जो की आर्मी में जाना चाहते है फिर चाहे वो थल सेना ,नौसेना , या फिर वायु सेना ही क्यों न हो हर किसी का सपना होता है और बहुत से ऐसे लोग होते है जो अपने सपने को पूरा भी कर लेते है लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते है जो लोग अपने सपने को पूरा नही कर पाते है कारण है कि उनको सही समय पर सही जानकारी नही मिल पाती है इसलिए वो कही कही जाके असफल हो जाते है दोस्तों इसी कारण को देखते हुए मैं आज आपके के लिए एक आर्टिकल लेके आया हु जिसमे मैं आपको बताउगा की NDA क्या होता है NDA करने के क्या फायदे है NDA करने के बाद हमको कौन सी नौकरी मिलती है।
NDA क्या होता है ― What is NDA ―NDA Kya Hota hai
NDA एक ट्रैनिंग अकादमी है जिसमे यदि आप जाते है तो आपको आर्मी की ट्रैनिंग दी जाती है NDA के अंतर्गत आप थल सेना, नौ सेना, वायु सेना में आप अधिकारी के पद पर जा सकते है NDA में जाने के लिए आपको NDA का इंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई करना होगा इस एग्जाम को UPSC करवाती है यदि आप UPSC का एग्जाम क्लियर कर लेते है तो आपको आसानी से NDA में अड्मिशन मिल जाता है जहाँ पर आपको युद्ध में लड़ने की तैयारी दी जाती है जब आप तैयारी पूरी कर लेते हो तो आपको आर्मी के किसी भी भाग में अधिकारी की नौकरी मिल जाती है
एनडीए एग्जाम एलिजिब्लिटी क्रिटेरिया
NDA Exam ke liye Eligibility criteria kya hai―NDA एग्जाम के लिए योग्यता क्या है
NDA एग्जाम को देने के लिए सरकार ने बहुत प्रकार के नियम बनाए है अगर आप उन सभी नियम के योग्य हो तो आप NDA के एग्जाम में बैठ सकते हो।
जो भी व्यक्ति NDA का एग्जाम देना चाहता हो वो भारत का नागरिक हो
जो भी व्यक्ति NDA का एग्जाम देना चाहता हो वह अविवाहित हो उसकी शादी न हुई हो
NDA के द्वारा भारतीय थल सेना में जाने के लिए आपको 12 पास होना अनिवार्य है चाहे आप जिस भी सब्जेक्ट से पास हो
NDA द्वारा वायु सेना और नौ सेना में जाने के लिए आपको मैथ्स, फिजिक्स,चेमिस्टरी, से 12 पास होना अनिवार्य है
फिजिकल फिटनेस अच्छी होनी चाहिए।
आपकी उम्र 16.5 साल से लेकर 19 साल तक होनी चाहिए अधिक जानकारी के लिए आप UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट से चेक कर ले।
आपकी लंबाई कम से कम 175CM होनी चाहिए।
NDA में जाने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए― What should be the eligibility to enter NDA?
क्वालिफिकेशन→ यदि आप NDA में जाना चाहते हो तो आपको 12 पास होना अनिवार्य है और उसके साथ आपका 12 में 60% से अधिक अंक आना अनिवार्य है यदि आप वायु सेना और नौसेना में जाना चाहते हो तो आपको मैथ्स,फिजिक्स,चेमिस्टरी सब्जेक्ट से 12 पास होना अनिवार्य है।
उम्र→ यदि आप NDA में जाना चाहते हो तो आपकी उम्र कम से कम 16.5 साल होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा आपकी उम्र 19 साल होनी चाहिए।
लंबाई→
1) कद की लंबाई→आपके कद की लंबाई कम से कम 157-162 सेमी होनी चाहिए।
2) टांग की लंबाई→ आपके टांग की लंबाई कम से कम 99 सेमी होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 120 सेमी होनी चाहिए।
3) जांघ की लंबाई→ आपके जांघ की लंबाई ज्यादा से ज्यादा 64 सेमी होनी चाहिए।
4) बैठे हुए लंबाई→ आपके बैठे हुए की लंबाई कम से कम 81.50 सेमी होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 96 सेमी होनी चाहिए।
वजन→ आपका वजन आपके लंबाई से मापा जाता है।
आंख की योग्यता →
नौसेना उम्मीदवारों की दृष्टि मानक→
बिना चश्मे के असंशोधित→ 6/6, 6/9
चश्मे के साथ संशोधित→ 6/6, 6/9
निकट द्रष्टि की सीमा→ -0.75
दूर दृष्टि की सीमा→ +1.5
दूरबीन दृष्टि→ 111
वायु सेना के के उम्मीदवारों की दृष्टि मानक→
जो व्यक्ति चश्मा लगाता है वो वायु सेना में नही जा सकता है।
न्यूनतम दूरस्त दृस्टि 6/6 एक आंख में तथा 6/9 दूसरी आंख में
हैपेरमेट्रो के लिए केवल 6/6 सही किये जाने योग्य
NDA Exam Sallybus
NDA एग्जाम पैटर्न और एग्जाम विषय→NDA Exam Ka Pattern Aur Subject—NDA exam pattern and exam topic
NDA में सिलेक्शन दो तरह होता है पहला आपका लिखित एग्जाम होगा दूसरा आपका SSB इंटरव्यू होगा।
लिखित परीक्षा→NDA लिखित एग्जाम कुल 900 नंबर का होता है जिसे आप हिंदी व् इंग्लिश किसी एक लैंग्वेज में दे सकते हो दोनों लैंग्वेज का एग्जाम 2.30 का होता है गलत आंसर देने पर नेगेटिव मार्किंग होती है इसमें गलत उत्तर देने पर आपका ⅓ अंक काट लिया जाता है मतलब एक तिहाई अंक काट लिया जाता है।
इसमें दो सब्जेक्ट से आपके प्रश्न पूछे जाते है
Math
General Awareness
मैथ्स→ मैथ से आपसे 300 नंबर का प्रश्न पूछा जाता है
जनरल अवेर्नेस→जनरल अवेर्नेस से आपसे 600 नंबर का प्रश्न पूछा जाता है।
SSB इंटरव्यू→ NDA में सबसे ज्यादा जरूरी यही होता है अगर अपने SSB इंटरव्यू पास कर लिया तो समझो अपने सबकुछ पास कर लिया।
NDA के द्वारा बने अधिकारी को सैलरी कितनी दी जाती है―How much salary is paid to the officer made by the NDA?
इसमें आपके रैंक से हिसाब से आपको सैलरी मिलती है जैसे आपकी रैंक होती है वैसे ही आपको सैलरी मिलती है इसमें आपको 56000 से लेकर 250000 रूपये तक आपको सैलरी मिलती है।
टैग:― NDA exam kya hota hai, NDA Exam ke dwara hm kya bn skte hai, NDA Dwara bne officers ko Salary kitni milti.hai, NDA ka Exam kaise hota hai, NDA exam me subject kaun kaun hote hai, NDA exam.ko krne ke liye kitni Qualification honi chahiye,NDA exam ko kaise kre
0 टिप्पणियाँ
Please Do not Send Any Spam Link in the Comment Box