Advance Diploma In financial Accounting (ADFA) कोर्स क्या है पूरी जानकारी हिंदी में




What Is The ADFA course → दोस्तों जैसे की आप सभी लोग को पता है कि आज का समय कंप्यूटर तकनीकी का समय है आजकल ज्यादा तक हर काम कप्यूटर के द्वारा किया जाता है पहले के समय में लोग किसी भी सामान का या फिर किसी को दिए हुए उधार पैसो का लेखा जोखा किसी कॉपी में लिखते थे लेकिन आज समय बदल चुका है अब् ज्यादा तर काम कंप्यूटर से होता है लोग छोटे छोटे काम को भी कंप्यूटर से करते है इसी कारण से आज तकनीकी क्षेत्र में रोजगार भी बहुत ज्यादा बढ़ गए है आज के समय पर अगर अपने कंप्यूटर को शिखा है या फिर आपने कोई अच्छा सा कंप्यूटर कोर्स किया है तो आप कभी भी बेरोजगार नही कर सकते हो आपको किसी न किसी इंडस्ट्री में जॉब मिल ही जयेगी ऐसे ही आज मैं आपके लिए एक अककॉउंटिंग से रिलेटेड कोर्स को लेके आया हु जिसको करने के बाद आप किसी भी अककॉउंटिंग से रेलेटड कंपनी में जॉब कर सकते है और आपको कंपनी के द्वारा अच्छी सैलरी भी मिलेगी। 


Advance Diploma In financial Accounting(ADFA) Deatils→ 


  • Advance Diploma In financial Accounting यह कोर्स एक साल का होता है जिसे आप किसी भी कंप्यूटर इंस्टूइट में जाके आप सिख सकते है।


  • इस कोर्स को आप 10th का फिर 12th के बाद कर सकते है


  • इस कोर्स को करने में 15000-20000 रूपये तक की फीस लगेगी फीस आपके इंस्टूइट पर निर्भर करती है कि वो लोग कितनी फीस चार्ज करते है 


1 Advance Industrial Computer Application (AICA)→ जब आप ADFA कोर्स करेगे तो उसके साथ ये कोर्स भी आता है यह एक नया कोर्स है जिसके बारे में ज्यादा लोग को नही पता है दरअसल इस कोर्स में आपको कंप्यूटर के लिए चीज़ शिखयी जाती है


  • आपको कंप्यूटर की टिप्स और ट्रिक सिखायी जाती है

  • किसी सॉफ्टवेयर को कैसे इनस्टॉल करते है यह सिखाया जाता है 

  • कंप्यूटर के शॉर्टकट भी सिखाये जाते है जिससे की आप बढ़े काम को कम समय में कर सको 

  • इन्टरनेट के बारे में पूरी तरह से जानकारी दी जाती है

  • प्रॉब्लम सॉल्विंग भी पढ़ाया जाता है जिससे की अगर आपके कंप्यूटर में कोई प्रॉब्लम आती है तो आप उसे कैसे ठीक करेगे 

  • और भी तरह की चीज़े इसमें शिखयी जाती है 


2 Advance Excel With MIS Training→ इसमें आपको एक्सेल के बारे और बहुत ही ज्यादा अच्छे तरह से पढ़ाया जाता है और साथ में आपको यह भी सिखाया जाता है कि किसी भी कंपनी में आप एक्सेल में कैसे काम करेंगे यह सब आपको सिखाया जाता है 


3 Tally. Erp 9→ इसमें आपको टैली भी सिखाया जाता जाता है और आपको टैली में भी कैसे किसी कंपनी में काम करते है यह सब आपको सिखाया जाता है


4 MS Word Advance:→ इसमें आपको MS Word भी बहुत अच्छे तरीके से सिखाया जाता है जिससे की आप मेल और अच्छे तरीके से MS Word चलाना सिख जाये।


नोट:→ इसमें आपको तीनो चीज़ बहुत ही अच्छे तरह से सिखाया जाता है पूरा फुल कोर्स सिखाया जाता है 

इस कोर्स की यह खाश बात है कि आप इसमें जो भी कुछ सीखेंगे वह चीज़ आपको पूरी फूल कॉम्प्लेट तरीके से सिखायी जाती है






ADFA Course Subject Details


1 Computer Fundamentals→


  • Computer Introduction

  • Parts Of Computer

  • Input & Output 

  • Processing Unit

  • History and Generations Of Computer

  • Memory Unit

  • Types Of Computer

  • Windows Overview

  • Full Form Related To Computer

  • Virus And Antivirus Etc.



2 Computer Software→


  • Notepad

  • MS paint

  • Word pad

  • Microsoft Office package

  • Microsoft Office Word 2007 (+ Advance)

  • Microsoft Office PowerPoint (2007)

  • Microsoft Office Excel 2007(+ advance)


1 Microsoft Office Word में क्या क्या सिखाया जायेगा→

  • Data Sheet, Sallybus, paper typing, Document



2 Microsoft Office PowerPoint में क्या क्या सिखाया जाता है→


  • Education and Company Types Presentation


3 Microsoft Office Excel→ में क्या क्या सिखाया जाता है→


  • 100+ Excel Formula

  • Complete Excel Rippon Options and Tools

  • Learn MS Excel 2007,10,13 Complete


4 Advance Excel Formulas→


  • Excel Formula, Financial , Logicals Functions, Sort, Filter, Advance Filter, print Setup, Goal.Seek, Subtotal, Various Chart, Data Validation, Hyperlink, header Footer, V Lookup , H Lookup, Pivot Table , Etc


5 Tally Erp 9 Subject:→


  • Basic Account System In Tally Erp 9

  • Accounting & Financial Management

  • Inventory Management

  • Statutory and Taxation

  • Payroll Accounting Function

  • Other Business Capabilities

  • Tally Net Capabilities

  • Technical Capabilities

  • Etc.


6 Internet subject→


  • Browsing

  • Surfing

  • Email/ Gmail

  • Downloading and Uploading

  • Basic Of Social Networking site.

  • Search Engine Etc.



ADFA Course Advance Diploma In financial Accounting करने के बाद आपको कौन कौन सी जॉब मिलेगी→


1 Accountant→ जब आप इस कोर्स को कर लेते है तो आपको अकाउंटेंट की भी जॉब मिल जाती है इस कोर्स को करने के बाद आप प्राइवेट बैंक में नौकरी भी कर सकते है।


Computer Operator→ इस कोर्स को करने के बाद आपको कंप्यूटर ऑपरेटर की भी जॉब मिल जाती है 


Data Entry→ इस कोर्स को करने के बाद आपको डाटा एंट्री की भी जॉब मिल जाती है जो की इस टाइम बहुत ही ज्यादा पॉपुलर जॉब है 


Advance Diploma In financial Accounting ADFA Salary→ इस कोर्स को करने के बाद आप किसी कंपनी में जॉब करते हो तो आपको सुरुआत में 15000 रूपये मिलता है