Best Computer Course In Banking Sector–बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाने के लिए बेस्ट कोर्स
हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप यदि आप बैंक में जॉब करने के लिए इंट्रेस्टेड है आज मैं आपको बताने वाला हु की बैंक में जॉब करने के लिए हमे कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए यदि आपने ग्रेजुएशन कॉम्प्लेट कर लिया है या फिर आपने 12th कर रहे हो तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही खाश है मैं इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हु की आपको कौन कौन सा कोर्स करना चाहिए बैंक में जॉब पाने के लिए और उन कोर्स को करने में आपकी कितनी फीस लगेगी दोस्तों मैं आपको सुरु से आखिरी तक पूरी जानकारी दूँगा इसलिए दोस्तों इस पोस्ट को पूरा जरूर पढियेगा।
Banking Sector Job Computer Course
दोस्तों बहुत से ऐसे स्टूडेंट होते है जो की बैंक में जॉब करने का सपना देखते है लेकिन उनको ये नही पता है कि बैंक में जॉब कैसे मिलती उनको बस केवल ये पता है कि बैंक में जॉब पाने के लिए हमे एग्जाम देना जब हम एग्जाम पास कर लेते है तब हमें जॉब मिलती है दोस्तों अपको IBPS का एग्जाम तो देना ही पड़ेगा लेकिन दोस्तों उसके साथ ही आपको कुछ कंप्यूटर कोर्स भी करने पड़ेंगे जिससे की आपको बैंक में जॉब आसानी से मिल जए चाहे फिर आप किसी प्राइवेट बैंक में जॉब करो या फिर किसी गवर्मेंट बैंक में जॉब करो आपको ये कंप्यूटरर कोर्स बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होंगे
1 TALLY Erp 9.0 (A complete Accounting Solution)
Tally Course Full Details:→
दोस्तों ये जो टैली का कोर्स होता है इसमें टोटल अककॉउंटिंग के फीचर होते है आप इसको एक अककॉउंटिंग कोर्स बोल सकते है कि टैली एक अककॉउंटिंग कोर्स है और टैली एक सॉफ्टवेयर का नाम है जिसके मदद से हम कंपनी के अकाउंट को मेन्टेन करते है इसमें आपको बहुत अच्छे तरह से अककॉउंटिंग के बारे में सिखाया जाता है टैली भारत में बहुत ही पॉपुलर कोर्स है जो की स्टूडेंट के द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि इसके बाद आपको जॉब बहुत ही आसानी से मिल जाती है
Tally Details:→
टैली कोर्स 6 महीने का होता है यदि आप ऑनलाइन करते है तो ये कोर्स आपको 3-4 महीने में हो जाता है
टैली कोर्स करने के लिए स्टूडेंट को 12th पास होना अनिवार्य है तभी आप टैली कोर्स को कर सकते है
Tally Course Fees:→ इस कोर्स को करने में 3 हजार से लेकर 7 हजार रूपये तक की फीस लगती है।
2 Advance Diploma in Computer Accounting(ADFA)
Advance Diploma in Computer Accounting(ADFA) Course Details:→ यह एक एडवांस अककॉउंटिंग कोर्स है जिसमे आपको अककॉउंटिंग के बारे में पढ़ाया जाता है इस कोर्स को आप 10th और 12th और डीग्री के बाद आप कर सकते है ये कोर्स उनलोगों के लिए बेस्ट होता है जिन्होंने 12th कॉमर्स सब्जेक्ट से पास किया हो
Advance Diploma in Computer Accounting(ADFA) Deatils:→
यह कोर्स एक साल का होता है
इस कोर्स को करने में 15000 रूपये के आस पास खर्च आता है
इस कोर्स में हमे अकाउंट के बारे में बहुत अच्छे से बताया जाता है
3 CCC ( Course On Computer Concept)
CCC Course Details:→ यह कोर्स ज्यादातर गवर्मेंट जॉब करने के लिए अनिवार्य है मतलब की ज्यादातर सरकारीं नौकरी में यह कोर्स को अनिवार्य किया गया है यह कोर्स NIELIT( National Institute Of Electronic & Information Technology) द्वारा यह कोर्स को कराया जाता है यदि आप बैंक की जॉब की तैयारी कर रहे है तो सबसे पहले आप यह कोर्स को कर ले
CCC Course Details:→
यह कोर्स 3 महीने का होता है और यह कोर्स की Duration 80 ऑवर का होता है
यह कोर्स को करने में 500 रूपये फीस लगती है यदि आप खुद से ऑनलाइन करते है तो यदि आप किसी इंस्टूइट से करते है तो 1500 से लेकर 3000 रूपये तक आपकी फीस लग जाती है
Tag:— Best Computer Course In banking Sector,
Best Computer Course in accounting,
Best Computer Coursr in Accounting Sector ,
Best Computer Course In Bank Government Job Computer Course
Bank
0 टिप्पणियाँ
Please Do not Send Any Spam Link in the Comment Box