Best Computer Course 2021 in Hindi | 2021 ke Top Computer Course Best Computer Programmers Course


Best Computer Course 2021 in Hindi | 2021 ke Top Computer Course Best Computer Programmers Course, लेटेस्ट कंप्यूटर कोर्स, सबसे अच्छे कंप्यूटर कोर्स कौन कौन है, बेस्ट कंप्यूटर कोर्स कौन है, कंप्यूटर कोर्स जो इंडियया में पॉपुलर है



क्या आप भी सीखना चाहते हो कंप्यूटर आगे जाके कंप्यूटर की फील्ड में करियर बनाना चाहते हो यहाँ आप बनाना चाहते हो कंप्यूटर सॉफ्टवेयर , एप्लीकेशन, या फिर आप वेबसाइट को डिजाईन करना चाहते हो या फिर आप सीखना चाहते हो नेटवर्किंग लेकिन ऐसे में आपको नही पता है कि आखिर में कौन सा कोर्स करना सही रहेगा आज मैं बताने वाला यदि आपने 10th की पढ़ाई पढ़ रहे हो साथ में आप कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हो या फिर अपने अपने 12th पास कर ली हो चाहे वो आर्ट से हो या फिर कॉमर्स से हो साइंस से हो ऐसे में आपको कंप्यूटर फील्ड में इंटरेस्ट है और आप आगे जाके कंप्यूटर में अपना करियर बनाना चाहते हो तो मैं ऐसे ही आपको कुछ बहुत ही इम्पोर्टेन्ट कोर्स के बारे में बताने जा रहा हु जो आप 10th पास करने के बाद 12th पास करने के बाद आसानी से कर सकते हो और कंप्यूटर फील्ड में अपना करियर बना सकते हो तो अगर आपको ये सब जानना तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें मैं आपको आसान भाषा में पूरी जानकारी देने की कोसिस करुगा।




1 Computer Basic Course→ ये कोर्स फ़िलहाल उनलोगों के लिए है जो लोग अभी 10th की पढ़ाई कर रहे है या फिर 10th क्लास से नीचे है और उन्हें कंप्यूटर का बारे में थोड़ा सा भी ज्ञान नही है उनको नही पता है कि कंप्यूटर क्या है कंप्यूटर कैसे स्टार्ट होता है कंप्यूटर में जो छोटी मोटी प्रॉब्लम होती है वो कैसे ठीक करे कंप्यूटर में ms office क्या होता है कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे यूज़ करते है मेल कैसे भेजते है मतलब की जिनके पास कंप्यूटर की थोड़ी भी जानकारी नही है उनलोगों के लिए ये कॉर्स करना जरूरी है जो है Computer Basic Course इस कोर्स में आपको सिखाया जाता है कि कंप्यूटर कैसे चालू करते है नेटवर्किंग क्या है कंप्यूटर कैसे चालते है कंप्यूटर में MS Office का क्या यूज़ है 

इसमें आपको सिखाते है→

  • Computer Fundamentals

  • Computer Networking

  • Internet Searching

  • Microsoft Office etc.


यह कोर्स 3 महीने से लेकर 6 महीने तक का होता है।

जिसे आप किसी भी कंप्यूटर इंस्टूइटे में जाके सिख सकते है जिनलोगों को कंप्यूटर के बारे में ज़रा भी ज्ञान नही है उनलोगों को ये करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

लेकिन अगर आपको ये सब पहले से आता है तो आपको ये सब कोर्स करने के थोड़ी भी जरूरत नही है।



2 Computer Programming Certification Course→ इस कोर्स को आप 10th पास करने के बाद ही कर सकते है ये एक तरह का सर्टिफिकेशन कोर्स है अगर आपको आगे जाके कंप्यूटर के फील्ड में करियर बनाना है अगर आपको सॉफ्टवेर बनाना है या फिर आपको एप्लीकेशन बनाना है  अस्स प्रोग्रामर तो ये कोर्स आपके लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा है इसमें आपको कई तरह की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पढ़ाई जाती है 


Programming Certification Course इसमें आपको कई तरह की लैंग्वेज सिखायी जाती है जैसे की

  • Java

  • C++

  • C#

  • Python etc


यदि आप इस सभी लैंग्वेज को आगे जाके और अच्छी तरह से सीखना चाहते हो तो आप उससे पहले प्रोग्रामिंग सर्टिफिकेशन कोर्स जरूर करे इसको करने के बाद आप C या फिर  C++ बेसिक लैंग्वेज है जो की आप सिख सकते हो ये कोर्स करने के बाद जब आप आगे जाके कोई डीग्री या फिर डिप्लोमा कोर्स करोगे उसमे ये आपकी काफी मदद करेगा। 

इस कोर्स को करके आप एक एप्लीकेशन बना सकते है छोटे सॉफ्टवेयर डेवेलोप कर सकते हो अगर आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में इंटरेस्ट है और आप आगे जाके कंप्यूटरर फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है  तो आप सुरुआत में इस कोर्स को जरूर करे।





Best Computer Course 2021 in Hindi | 2021 ke Top Computer Course Best Computer Programmers Course, बेस्ट कंप्यूटर कोर्स इन इंडिया, इंडिया के बेस्ट कंप्यूटर कोर्स जो आपको करना चाहिए, कंप्यूटर कोर्स 2021, 2021 कंप्यूटर कोर्स, लेटेस्ट कंप्यूटर कोर्स,

3 Diploma in Computer Science & Engineering→ ये कोर्स को आप 10th पास करने के बाद आप आसानी से कर सकते हो ये कोर्स बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है हालांकि आप इस कोर्स को 12th पास करने के बाद भी कर सकते है लेकिन अगर आप 10th पास करने के बाद इस कोर्स के लिए अप्लाई करते हो तो वो आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगा ये कोर्स उनलोग के लिए बनाया गया है जो लोग 10 पास करने के बाद डायरेक्ट ही कंप्यूटर के फील्ड में अपनी पढ़ाई करने चाहते है वो लोग इन कोर्स को कर सकते है जिसका नाम है Diploma in Computer Science & Engineering इस कोर्स में आपको सभी बेसिक चीज़ सिखायी जाती है और साथ ही आपको कंप्यूटर की कुछ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को भी सिखया जाता है जैसे की C, C++, Java, html Etc और साथ में आपको नेटवर्किंग सिखाया जाता है और साथ में ये भी सिखाया जाता है कि कैसे आप किसी सॉफ्टवेर को डेवेलोप कर सकते है ये कोर्स उन लोगो के लिए बहुत जरूरी है जिनको कंप्यूटर के फील्ड में बहुत ही ज्यादा इंटरेस्ट है वो लोग इस कोर्स को 10th पास करने के बाद कर सकते है इस कोर्स को करने का यह फायदा है कि आप इस कोर्स को करने के बाद 11th और 12th को बिना पास किये आप इस कोर्स को कर सकते है या कोर्स 3 साल का होता है जिसे आप किसी भी प्राइवेट कॉलेज या फिर गवर्मेंट कॉलेज , प्राइवेट इंस्टूइट से कर सकते है गवर्मेंट कॉलेज से करने के लिए आपको एंट्रेन्स को पास करके आप इस कोर्स को कर सकते है इस कोर्स को करने के बाद आप आसानी से किसी भी डीग्री कोर्स को कर सकते है और आप डायरेक्ट सेकंड ईयर में अड्मिशन ले सकते है और अगर आपने डीग्री कोर्स कर लिए तो फिर उसके बाद आप किसी भी कंपनी में आसनी से अच्छी सैलरी वाली जॉब पा सकते है 




4 DCA(Diploma in Computer Application)→ इस कोर्स को आप 12th पास करने के बाद कर सकते है यह कोर्स में आपको बेसिक सिखाया जाता है अगर आपको कुछ भी नही पता है कि कंप्यूटर क्या है कंप्यूटर कैसे चलाते है कंप्यूटर का क्या काम होता है लेकिन आपको कंप्यूटर में इंटरेस्ट है तो आप 12th पास करने के बाद आप इस कोर्स को आसानी से कर सकते है ये कोर्स 6 महीने से लेकर 1 साल तक  का होता है ये एक तरह का शार्ट टर्म कंप्यूटर कोर्स है इसे आप 12th पास होने के बाद या फिर आप जब कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हो तब भी कर सकते हो जैसे ही आप ये कोर्स को कॉम्प्लेट कर लेते हो वैसे ही आपको कंप्यूटर चलाना अच्छे से आ जयेगा इसको करने के बाद कंप्यूटर की छोटी बढ़ी सभी प्रॉब्लम को ठीक करना आ जयेगा इस कोर्स को आप किसी भी प्राइवेट इंस्टूइट से कर सकते है जैसे ही आप इस कोर्स को पूरा कर लेते है वैसे ही आपको DCA का एक कंप्यूटर सर्टिफ़िकेट मिल जाता है जिसे पाने के बाद आप किसी भी कंपनी में छोटे मोटे जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है 


5 Android Application Development Course→ ये कोर्स उन लोगो के लिए है जो लोग घर बैठे एप्लीकेशन बनाके ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है इस एंड्राइड एप्लीकेशन देवेलोपमेंट कोर्स में ये सिखाया जाता है कि आप किस तरह एक एंड्राइड एप्लीकेशन को बना सकते है यहाँ पर आपको कुछ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी शिखाया जाता है जैसे की java हो गया साथ में इसमें आपको एंड्राइड देवेलोपमेंट जो टूल है उसको भी शिखाया जाता है की उन्हें कैसे प्रयोग करना है उन्हें कैसे काम में ला सकते है ये सभी चीज़ आपको उसमे शिखाया जाता है कैसे आप इंटरफ़ेस बना सकते हो कैसे आप beta base से कांनेक्ट कर सकते हो ये सारी जो चीज़े है वो आपको एंड्रोइड एप्लीकेशन कोर्स में शिखाया जाता है ये एक सर्टिफिकेशन कोर्स है जिसको करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसको देखने के बाद कोई भी कंपनी ये समझ जयेगी की आपको एंड्राइड एप्लीकेशन डेवेलोप करना आता है इसके बाद आप चाहे किसी भी कंपनी में जॉब कर सकते है As a Android Developer या फिर आप चाहे तो अपनी खुद की एप्लीकेशन बनाकर पैसे कमा सकते है ये कोर्स बहुत ही ज्यादा usefull है खाश कर उनलोगों के लिए है जो लोग एंड्रोइड एप्लीकेशन बंनाने में इंट्रेस्टेड है।


6 B.Tech ( Computer Science Engineering) ये एक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर कोर्स है जिसको करने के बाद आपको किसी भी आईटी कंपनी में जॉब मिल सकती है साथ में यहाँ पर आपको सॉफ्टवेयर डेवेलोमेंट करना आ जयेगा आपको एंड्राइड एप्लीकेशन बनाना, वेबसाइट डिजाईन करना आ जयेगा और बहुत तरह के कोर्स आ जयेंगे जिसे आप कभी भी सर्टिफिकेशन कोर्स में नही शिख सकते है इसमें बहुत सारी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी शिखयी जाती है ये एक तरह की इंजीनियरिंग डीग्री है जिसको करने के बाद आप एक इंजीनियर हो जयेंगे इस कोर्स को करने के लिए आपको 12th साइन्स स्ट्रीम से पास होना अनिवार्य है और साथ में मैथ्स होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है तभी आप इस कोर्स को कर सकते है इस कोर्स को आप किसी भी गवर्मेंट कॉलेज से या फिर आप इसे किसी भी प्राइवेट कॉलेज से कर सकते है यह कोर्स 3 साल का होता है यदि आप इसे किसी गवर्मेंट कॉलेज से करते है तो आपको एंट्रेन्स एग्जाम देना पड़ेगा तभी आप इस कोर्स को कर सकते है और प्राइवेट कॉलेज में शायद आपका इंटरेंस न हो आप डायरेक्ट वहाँ पर अड्मिशन ले सकते है।



Tag:→Top Computer Course 2021 , Best computer Course 2021, 12th Pass Computer Course, 10th Pass Computer Course, Best Computer Course, Top Computer Course,Best Computer Courses After 10th